Motorola India ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन MOTO G9 POWER लांच किया है जो 15 दिसम्बर से फ्लिप्कार्ट (flipkart) पर ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होगा . इससे पहले मोटोरोला ने Moto G9 लांच किया था जिसका मार्किट से काफी अच्छा रेपोंसे मिला .
MOTO G9 POWER PRICE
MOTO G9 POWER का price 11999 रूपये है .(CHECK LATEST PRICE)
MOTO G9 POWER SPECIFICATIONS
Moto G9 Power के खास फीचर की बात करे तो इस smartphone में 64 MP ट्रिपल कैमरा और 6000 mAH की पावरफुल बैटरी है . साथ ही इस मोबाइल में SNAPDRAGON 662 Processor और 4 GB RAM है .
इस मोबाइल में 64 GB storage कैपेसिटी है जिसको 512 GB तक बढाया जा सकता है . और इस फ़ोन की बॉडी water-repellent coating के साथ है जो की इसे पानी से सुरक्षा प्रदान करती है .
Moto G9 Power के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.8-inch (17.22 cm ) HD+ (1640 x 720 pixels) resolution display है .
Moto G9 Power में प्राइमरी camera में 64 MP triple camera है जिसमे एक f/1.8 aperture, 2 MP Macro camera और 2 MP depth sensor है. और सेल्फी के लिए front camera 16 MP है .
Check the latest offer and price on this smartphone