Best Good Morning Hindi Quotes in 2021-2022|Best WhatsApp Status

If you are passionate about writing and sharing best good morning hindi quotes for motivation, than you are at right place.

In the era of social media lifestyle, people used to learn , write and share motivational thoughts and quotes on their profile status. Tagging a best whatApp status has become the part of life for people.

Now people want to impress their relatives, friends and colleague with their best good morning status with hindi quotes on smartphones.

So here we are sharing some Best good morning Hindi quotes which help you to express your feelings and thoughts in form of status.

Best-good-morning-hindi-quotes-2021-motivational-quotes-whatsApp-status

Best Good morning Status | Best Good morning Hindi Quotes 2021-2022

मन की सोच अगर सुन्दर हो तो सारा संसार सुन्दर लगता है – सु प्रभात Good Morning

हर नया सवेरा एक नयी आशा और अवसर के साथ आता है – सु प्रभात Good Morning

जब विचार , प्रार्थना एवं इरादा सकारात्मक हो तो जिंदगी अपने आप सकारात्मक हो जाती है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

दुःख पीछे देखता है , चिंता इधर उधर देखती है लेकिंन विश्वास हमेशा आगे देखता है – आपका दिन मगलमय हो – सु प्रभात Good Morning

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता वह असंभव ही लगता है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

सफलता के लिए किसी खास समय का इंतज़ार मत करो , बल्कि अपने हर समय को ही खास बना लो , जीत आपकी निश्चित होगी – गुड मोर्निंग (Good Morning)

जिस तरह सूर्य अपने प्रकाश से सम्पूर्ण विश्व को प्रकाशमय करता है उसी तरह अपने जीवन के कर्मो से लोगो के जीवन को प्रकाशमय करो – गुड मोर्निंग (Good Morning)

क्रोध और आलस्य मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा शत्रु है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

निरंतर प्रयास करना और हार ना मानना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

आपकी क्षमता को आपसे बेहतर कोई नहीं जानता है इसे पहचानो और आगे बढ़ो – गुड मोर्निंग (Good Morning)

मन के हारे हार है मन को जीते जीत – गुड मोर्निंग (Good Morning)

कर्म करो फल की चिंता मत करो – गुड मोर्निंग (Good Morning)

आपकी ज़िन्दगी एक फिल्म की तरह है अपना किरदार इस तरह निभाओ की अंत में संसार तालियों से गूंज उठे – गुड मोर्निंग (Good Morning)

आप वही बनते हो जो अप सोचते हो इसलिए अच्छा सोचो -गुड मोर्निंग (Good Morning)

मेहनत वो चाबी है जो किस्मत के हर द्वार को खोल देती है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

आपकी एक मुस्कान ज़िन्दगी के सारे गम मिट जाते है , इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिये – गुड मोर्निंग (Good Morning)

तुम सफलता खोज रहे हो , यही तुम्हारी गलती है | तुम सच्चे मन से कर्म और म्हणत करना शुरू करदो , सफलता खुद तुम्हे खोजते हुए चली आएगी |-गुड मोर्निंग (Good Morning)

सूर्य धीरे धीरे निकलता है , उपर उठता है और सम्पूर्ण विश्व को प्रकाशित करता है | उसी तरह सब्र के साथ जो व्यक्ति आगे बढता है वो एक दिन निश्चित ही उपर उठकर अपनी तक़दीर बदलता है – राधे राधे

जीवन में अवसर आते नहीं , मेहनत से पैदा किये जाते है – सुप्रभात

दुसरे हमारे बारे में क्या सोचते है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि तुम खुद अपने बारे में क्या सोचते हो उससे फर्क पड़ता है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

समय सबसे बड़ा गुरु है पहले रुलाता है फिर सिखाता है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

सपने वो नहीं जो सोते हुए देखते है , सपने वो है जो आपको सोने नहीं देते है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

जिन लोगो की सोच सकारात्मक है , उनका मन विपरीत समय में भी शांत रहता है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

क्रोध से भ्रम पैदा होता है , भ्रम से बुद्धि व्यग्र हो जाती है, जब बुद्धि व्यग्र हो जाती है तो तर्क नष्ट हो जाता है , और तर्क नष्ट होने पे आदमी का पतन हो जाता है – जय श्री कृष्णा

हम अपने आने वाले कल के निर्माता खुद है , इसलिए अभी वो ही कार्य करो जो आपके आने वाले कल को सुनहरा बना दे – जय श्री कृष्णा

समय , विश्वास और सम्मान ऐसे पक्षी है , जो एक बार उड़ जाते है तो वापिस नहीं आते है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

शांति के समान कोई ताप नहीं है, संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं है, तृष्णा से बढकर कोई रोग नहीं है , और दया से बढकर कोई धर्म नहीं है – जय श्री कृष्णा

क्रोध की प्रतिक्रिया में किया गया क्रोध उससे भी बुरा होता है – राधे राधे

लगातार हो रही असफलताओ से निराश ना हो, कभी कभी गुच्छे कीआखिरी चाबी भी टला खोल देती है , सकारात्मक सोचे आगे बढे – गुड मोर्निंग (Good Morning)

प्रशंसा में छुपा झूठ , और आलोचना में छुपा सच , जिसने जान लिया , समझो उसने अच्छे और बुरे को पहचान लिया – गुड मोर्निंग (Good Morning) जय श्री कृष्णा

सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को मजबूत बनाती है – गुड मोर्निंग (Good Morning)

प्रेम सदा ही माफी मांगना पसंद करता है और अहंकार माफी सुनना पसंद करता है- गुड मोर्निंग


“मजबूर और मजबूत में ज्यादा फर्क नही हैं, “स्वार्थी” मनुष्य से मित्रता करोगे तो वो आपको “मजबूर”बना देगा….और…!!सच्चे मनुष्य से मित्रता करोगे तो वो आपको
“मजबूत बनाएगा”……!! *💞सुप्रभातम💞*

भिक्षा का पात्र तो भरा जा सकता है लेकिन इच्छा का पात्र कभी नहीं भरा जा सकता है – गुड मोर्निंग

मनुष्य सुख की खोज में अपने जीवन को असंतुलित कर लेता है , परन्तु वो ये नहीं जानता है कि सुख का असली आधार तो संतुलित जीवन ही होता है – गुड मोर्निंग (Good morning)

बेहद जरुरी है हर रिश्ते में थोड़ी नमी होना, रेट भी सुखी हो तो हाथो से फिसल जाती है – गुड मोर्निंग (Good morning)

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है , जब अपनों के साथ अपने खड़े हो जाते है – सु-प्रभात

ताकत और पैसा ज़िन्दगी के फल है , जबकि परिवार और मित्र ज़िन्दगी की जड़ है , हम फल के बिना अपने आप को चला सकते है लेकिन जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते है।

Good Morning – Have a Good day

मुस्कुराहट भी एक कमल की पहेली है जितना बताती है , उससे कही ज्यादा छुपाती है। मुस्कुराकर देखने में और देख कर मुस्कुराने में बड़ा फर्क है , अभी नतीजे बदल जाते है और कभी कभी रिश्ते भी – राधे राधे Good Morning

तुम्हारी सोच तुम्हारे व्यक्तित्व की पहचान है , आपकी ज़िन्दगी वैसी ही बनेगी जैसा आप सोचोगे – गुड मॉर्निंग

अपमान सहकर अलग होना
रिश्तों को तोड़ देंना
यह काम तो कोई भी कर सकता है
लेकिन अपमान सहकर भी रिश्तों का दामन
थामे रहना उसके लिए
बहुत बड़ा दिल चाहिए*
जो हर किसीके पास नहीं होता
🌷सुप्रभात🌷

ज़िंदगी मे दो व्यक्ति…!!
जीवन को नयी दिशा दे जाते हैं…!!
एक वह, जो मौका देता है….!!
दूसरा वह, जो धोखा देता है..!!
तस्वीर में साथ होना
और
तकलीफ में साथ होने में
बहुत फर्क होता है !
सुप्रभात🙏🕉️🙏

🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚 भगवान् को स्मरण कैसे करें?

ऐसे करो, जैसे प्यास से व्याकुल मनुष्य जल का स्मरण करता है |

ऐसे करो, जैसे भूख से सताया हुआ मनुष्य भोजन का स्मरण करता है |

ऐसे करो, जैसे घर भूला हुआ मनुष्य घर का स्मरण करता है |

ऐसे करो, जैसे थका हुआ मनुष्य विश्रामका स्मरण करता है |

ऐसे करो, जैसे भय से कातर मनुष्य शरण देने वाले का स्मरण करता है |

ऐसे करो, जैसे डूबता हुआ मनुष्य जीवन रक्षा का स्मरण करता है |

ऐसे करो, जैसे दम घुटने पर मनुष्य वायु का स्मरण करता है |

ऐसे करो, जैसे परीक्षार्थी परीक्षा के विषय का स्मरण करता है |

जहां पेड़ और पानी एक साथ हो,
वहां हरियाली अपने आप आ जाती है,
जीवन भी यही है …!
जहां मन की सरलता और
परिवार के संस्कार से
जिंदगी में हरियाली आती है !!*सुप्रभात*🌷🙏🌷

संबंध और पानी एक समान होते है
न कोई रंग
न कोई रूप
न कोई खुशबू
लेकिन
फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है

Good Morning🌷🙏🌷

दुसरो की खातिर अपनी मोलिकता कभी न बदले , क्योकि हमारी भूमिका को हमसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता है | जब हम होते है वही सबसे अच्छे होते है | “जय श्री कृष्णा “

सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए.!
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए.!
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए.!
मुलाकातें हो न हो, बातें होनी चाहिए.!
यूं तो उलझे हैं सभी, अपनी-अपनी उलझनों में।
*पर सुलझाने की कोशिश, हमेशा होनी चाहिए.!!🌷शुभ प्रभात🌷

Also Read –

Best Tablet for Online Study in 2021 -2022

Best Samsung Tablet for Online Classes

2 comments

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s