दोस्तों अगर आपने अपनी सेकेंडरी कक्षा पास कर ली है और राजस्थान में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for Graduation and Post Graduation )की तलाश में है तो मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University)आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है .
ज़िन्दगी को अच्छी बनाने में अच्छी शिक्षा का महत्वपूर्ण रोल होता है लेकिन उससे भी अधिक महत्वपपूर्ण ये है कि आपने शिक्षा कहा से ली है .
हमारी ज़िन्दगी में आने वाला पल वर्तमान में हमारे द्वारा लिए गए फैसलों से प्रभावित होता है . कई बार स्टूडेंट्स (Students) को गलत निर्णय के कारण पूरी ज़िन्दगी उसका खामियाना भुगतना पड़ता है . और साथ ही उसका नुक्सान आने वाली जनरेशन को भी होता है .
इसलिए ये बहुत जरुरी है की आप आपने जीवन के आगे के चरण का चुनाव सही और सोच समझ कर करे .
कहने का मतलब ये है कि अपने करियर को बनाने की दिशा में सही कॉलेज का चुनाव करे ताकि आपको अच्छे कॉलेज में , अच्छे शिक्षको द्वारा अच्छी शिक्षा मिल सके.
तो अगर आप राजस्थान में किसी अच्छे कॉलेज की तलाश में है तो मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) आपके जीवन निर्माण में एक अच्छी साथी बन सकती है.
मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) का कैंपस राजस्थान महाराणा प्रताप की भूमि चित्तोरगढ़ जिले के गंगरार में स्थित है . यह यूनिवर्सिटी BCI (Bar Council of India), PCI (Pharmacy Council of India), NCTE (National Council for Teacher education), AICTE (All India Council for Technical Education ) और UGC एक्ट द्वार एप्रूव्ड (Aprroved) संस्था है . और यह प्राकतिक सोंदर्य के साथ सभी तरह के आधुनिक सुविधाओ से युक्त संस्था है .

बिग कैंपस (Big Campus)
किसी भी शिक्षण संस्था की नीव होती है स्टूडेंट्स को वहां मिलने वाली सुविधाए और शिक्षा का वातावरण. मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) का निर्माण कुछ इस तरह किया गया है वहां स्टूडेंट्स को हर तरह की सविधाए मिले और एक सिखने का वातावरण मिले ताकि स्टूडेंट्स अपने जीवन में आगे बढ़ सके.
मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) का कैंपस आधुनिक सुविधाओ और प्राकतिक सोन्दर्य से परिपूर्ण है जो स्टूडेंट्स को पढाई के साथ साथ प्रकति से भी जोड़ता है.

सबसे अच्छी बात ये है कि लडकियों के यहाँ अलग से होस्टल की सुविधा है और साथ ही उन्हें पूर्ण सुरक्षा के साथ शिक्षा मिलती है.
Technical एजुकेशन के लिए आधुनिक सुविधाओ से युक्त लैब यहाँ पर स्थित है. साथ ही इस कैंपस में Solar Power Plant , Rain water Harvesting system , Green Landscape, Central Library, Sports आदि सुविधाओ से युक्त है.
Best Teachers (बेस्ट टीचर्स )
हर इंसान के जीवन निर्माण में गुरु सबसे ज्यादा रोल होता है. अच्छे गुरु से शिक्षा प्राप्त कर जीवन अच्छा बनता है और वही अगर गुरु अच्छा न हो तो जीवन ख़राब भी हो सकता है .
इसलिए एक बेस्ट टीचर (Best Teacher) आपके जीवन को ना सिर्फ सही दिशा देता है बल्कि सही जीना भी सिखाता है .
मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) भी कुछ इसी तरह है , यहाँ के उत्कृष्ट शिक्षक (Highly educated and Talented Teachers) आपको सिर्फ अच्छी शिक्षा ही नहीं देते है बल्कि आपके जीवन को नयी दिशा भी देते है.
यहाँ के टीचर्स द्वारा students को इस तरह से पढाया जाता है कि स्टूडेंट्स के नॉलेज (Knowledge) के साथ साथ उनमे लीडरशिप (Leadership) और क्रिएटिविटी भी बढे .
Best Results (बेस्ट रिजल्ट्स )
किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान उसके द्वारा किये दिए गए रिजल्ट्स से होती है . और अच्छे रिजल्ट्स आपके द्वारा सही दिशा में किये गए प्रयत्नों को दर्शाता है .
मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) का एक ही उद्देश्य के साथ काम करती है कि इसमें पढने वाले हर स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा और करियर निर्माण के लिए हर जरुरी सुविधा मिले.
मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) में पढने से स्टूडेंट्स को ये फायदे मिलते है :
- Focus on Overall Development of the Students : विद्यार्थी (Student)के सर्वांगींन विकास पे ध्यान दिया जाता है
- Outcome Based Education : यहाँ स्टूडेंट्स को बेहतरीन परिणाम के लिए तैयार किया जाता है .
- High Quality faculty and facilities : यहाँ आधुनिक सुविधा और तकनीक के साथ उच्च स्तर के शिक्षको द्वारा पढाया जाता है ताकि आप दुनिया के साथ कदम मिला कर चल सके .
- Assessment as Learning : यहाँ स्टूडेंट्स का समय समय पर नयी सीख देते हुए परिक्षण इस प्रकार किया जाता है ताकि वह सीखते हुए आगे बढ़ सके .
- Development of Research Skill : यहाँ स्टूडेंट्स को नयी सोच और तकनिकी विकास के लिए आवश्यक सुविधाओ के साथ प्रेरित किया जाता है ताकि वो आपने विचारो और आविष्कार से समाज का उत्थान कर सके .
- International Exposure : मेवाड़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स दुनिया के और देशो से कंधे से कन्धा मिला कर चल सके इसके लिए स्टूडेंट्स को विदेश भ्रमण की सुविधा भी दी जाती है ताकि उन्हें विदेशी शिक्षा और तकनीक का ज्ञान मिल सके.
- Raggging Free -Campus : यहाँ के स्टूडेंट्स में किसी भी प्रकार का रेगिंग का भय न हो इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कैंपस को पूर्णतया रेगिंग फ्री बनाया गया है .
- Top Placement : यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स को देश की बड़ी कंपनियों और MNC’s मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी के अवसर प्रदान किये जाते है .
यही कारण है की आज मेवाड़ यूनिवर्सिटी (Mewar University) द्वारा किये जा रहे प्रयत्नों के द्वारा इसमें पढने वाले स्टूडेंट्स अपने करियर में ना सिर्फ सफलता प्राप्त कर रहे बल्कि देश और समाज के हर क्षेत्र में अपने सफलता के झंडे गाड रहे है . और एक बेहतरीन राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर रहे है .
Read More